जनसंचार के विभिन्न माध्यमों के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट्स की बढ़ती धमक को देखते हुए मैंने भी ब्लॉग को अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक माध्यम के रूप में चुना है जिसमें औरों की तरह मैं भी अपने ज्ञान की अविरल गंगा बिना किसी अवरोध के बहा सकूँ और अपनी बात को व्यापक स्तर पर रख सकूं.
मेरा यही उद्देश्य होगा कि ऊलजलूल की बातों से दूर रहकर हमेशा तथ्यपरक बातों को अपने लेखों के माध्यम से आपके सामने रख सकूं और अपने ब्लॉग को एक श्रेष्ठ स्वरूप दे सकूं॥
~इतिश्री~
मेरा यही उद्देश्य होगा कि ऊलजलूल की बातों से दूर रहकर हमेशा तथ्यपरक बातों को अपने लेखों के माध्यम से आपके सामने रख सकूं और अपने ब्लॉग को एक श्रेष्ठ स्वरूप दे सकूं॥
~इतिश्री~
No comments:
Post a Comment