आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आज जिस आतंकवाद को फ्रांस बार-बार और लगातार झेल रहा है दरअसल उस आतंकवाद शब्द को पहचान ही फ्रांस से मिली है आज आतंकवाद के लिए जिस अंग्रेजी शब्द Terrorism का उपयोग हम करते हैं उसकी उत्पत्ति और कहीं नहीं बल्कि फ्रांस में ही हुई है.
फ्रांसीसी क्रांति के बड़े प्रभावी नेता Maximilien Robbespiere ही वह शख्स थे जिन्होंने सबसे पहले आधुनिक आतंकवाद को परिभाषित किया Robbespiereने Terrorism को परिभाषित करते हुए कहा था - "आतंक दरअसल त्वरित व लचीले न्याय का ही दूसरा नाम है"॥
और उन्हीं Maximilien Robbespiere के नेतृत्व में 1793-94 के दौरान फ्रांस में एक युग की शुरुआत हुई थी जो इतिहास में Reign of terror ( आतंक का युग) के नाम से दर्ज है हालांकि उसकी शुरुआत इसलिए की गई थी कि फ्रांस की जनता को दमनकारी शासकों से मुक्ति दिलाई जा सके लेकिन आज सवा दो सौ साल बाद विडंबना देखिए कि फ्रांस के लिए उस एक शब्द के मायने कितने बदल चुके हैं....
Tuesday, 23 May 2017
"Terrorism" की जन्मभूमि....फ्रांस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment